Slide 3
Slide 1
Slide 2
प्राचार्य का संदेश
सभी को नमस्कार, शिक्षा मनुष्य के जीवन के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी आक्सीजन और पानी हैं। आज के इस युग में शिक्षा के बिना मनुष्य अपना किसी भी प्रकार से विकास नहीं कर सकता । मैं विद्यार्थियों को कहना चाहूंगा कि :- उठो, जागों और तब तक मत रुको , जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो ।। असफलता किसी को पछाड़ नहीं सकती ,यदि सफल होने का उनके अन्दर जुनून है । यदि तुम्हारे पास धीरज, जीद्द और जुनून है तो बस सफलता तुम्हारी है। और मैं विशेष तौर पर इस वाक्य पर कार्य करता हूँ : मैं हारता नहीं ,या तो जीतता हूँ, या सिखता हूँ । धन्यवाद